Posts

Showing posts from May, 2017

Alia

On the career front, they stepped in the film industry together in 2012 with Karan Johar’s “Student of The Year” and since then, news about the couple’s link up have been doing rounds. However, Varun was hardly affected by such headlines, as he told HT Café, “It’s all good. Alia and I have worked together, and we enjoy working with one another. I did my first film with her and we recently shot our third film together. So, it’s all nice and it’s always lovely working with her. People enjoy watching us together, which is the most important thing. At the end of the day, Alia is a friend of mine.” Market of gossip was abuzz with the rumor that the couple enjoyed a lunch date in Singapore during the shooting of “Badrinath Ki Dulhania” last year. It was then that Alia spoke up on the matter and said that she was “bothered” by it. Here’s what Varun said over it,

Avenger

Image
FLIPBOARD Marvel Studios Even in a ridiculously packed schedule of comic book movies, you'd be hard-pressed to find anything that can really compete with Avengers: Infinity War as the most exciting upcoming project. Sure, there are major stand-alones (like Spider-Man and Black Panther) and intriguing events (like Justice League) on their way, but this film is the culmination of three phases of Kevin Feige's genius. It is the climax to a world-ending story that was seeded almost a decade ago, and which has been a compelling slow burn ever since. And now that the film is firmly in production, the story is beginning to take a little more shape. We have a fair old idea of who is involved - including new characters and returning veterans - and we know the general shape of the story... But that's about it. This being a Marvel property, the sets are locked down like maximum security prisons, and the only leaks that do come out tend to be slight and intriguing rat...

Salman Khan

Image
सलमान खान जब मूड में रहते हैं तो उनका मूड हर जगह दिख ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है ट्विटर पर जहां सलमान खान ने एक साथ आने वाली तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रमोट कर दिया है। बता दे की इन फिल्मों का नाम है ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, ट्यूबलाइट और टाईगर ज़िंदा है। सलमान ने लिखा कि मैं इतना बड़ा ट्यूबलाइट हूं कि मुझे पता ही नहीं था कि टाईगर की शेरनी (कैटरीना), हिंदुस्तान की ठग भी है। अब बस फैन्स इस ट्वीट को पढ़कर ही खुश हो गए हैं। दरअसल, खबर है कि सलमान खान की काफी कोशिशों के बाद, कैटरीना कैफ को ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में फाइनल कर लिया गया है और अब ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में फातिमा सना शेख के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं। जहां, ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज़ हो रही है, वहीं ठग्स ऑफ हिंदुस्तान अगले साल दीवाली और टाईगर जि़ंदा है इसी साल क्रिसमस पर। टाईगर ज़िंदा है और ट्यूबलाइट के साथ सलमान खान इस बार एक अलग तरह का रिकॉर्ड बनाएंगे। इस साल बॉक्स ऑफिस पर पहले नंबर पर भी सलमान और दूसरे नंबर पर भी सलमान। क्योंकि ट्यूबलाइट और टाईगर ज़िंदा है इस साल की टॉप 2 फिल्में होंगी। सलमान के अलावा शाहरूख खान 1995...

Pura jaam

Image
बॉलीवुड में हर साल बहुत सी फिल्में रिलीज होती हैं उनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन ऐसी बहुत सी फिल्में भी है जो एलान के बाद भी बड़े परदे पर तक नहीं पहुँच पाती और कहीं बंद डब्बे में पड़ी रह जाती हैं। इस तरह की फिल्मों से बड़े सुपरस्टार भी अछूते नहीं हैं, उनके सामने भी कई बड़ी फिल्मों का एलान होता है, उन्हें इन फिल्मों के लिए साइन भी किया जाता है, लेकिन बाद में निर्माता निर्देशक उस फिल्म के बारे में बात करना ही भूल जाते हैं। आइये आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनके सीक्वल्स कभी रिलीज़ नहीं हुए ! मुन्ना भाई चले अमेरिका -  सुपर हिट मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई के बाद, राजकुमार हीरानी ने बड़े ही गर्व से 2010 में इसी फिल्म का तीसरा भाग बनाने की घोषणा की थी। जिसका नाम टी किया गया था ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’। इस फिल्म के लिए के पोस्टर भी बहार आया था, जिसमें संजय दत्त और अरशद फनी से कपड़ों में दिख रहे हैं। लेकिन संजय दत्त के जेल जाने के बाद ये फिल्म बनाने की प्लानिंग बंद हो गई। नो एन्ट्री में एंट्री –  फिल्म ‘नो एंट्री’ साल 2005 ...

Popat

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर अब हम आपको जो खबर बातें जा रहे है उसे जानने के बाद आप थोड़े से दुखी ज़रूर हो जाएंगे क्योकि बॉलीवुड का अपमान हुआ है। 45 हज़ार से ज्यादा ऑडियंस मुंबई के डी. वाई स्टेडियम में घंटो से सिर्फ इसलिए धुप खा रही थी ताकि वे अपने मनपसंदीदा पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को सुन सके। आपको तो पता ही है बुधवार की शाम मुंबई की शाम इसलिए हसीन थी क्योकि पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने 20 हिट गानों के साथ 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी। आम तो आम बॉलीवुड के ख़ास भी जस्टिन का परफोर्म देखने पहुचे हुए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि जस्टिन ने अपने चाहिते बॉलीवुड के कलाकारों का अपमान कर दिया। आजतक न्यूज़ पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक़ बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने तय किया था कि वे शो खत्म होने के बाद जस्टिन बीबर के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन करेंगे। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को लेकर भी खबर थी कि वह उनके लिए पार्टी रखेंगी। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और किंग शाहरुख़ खान में तो जस्टिन बीबर की मेहमाननवाजी को लेकर होड़ की चर्चा थी।  पर सबकुछ धरा का धरा रह गया क्योकि जस्टिन शो ख...

Adhura adhura

मुंबई:  भारत में पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के देश में आयोजित पहले कंसर्ट में उन्हें सुनने यहां आये प्रशंसकों को उस वक्त भारी निराशा हुई जब उन्हें यह अहसास हुआ कि बीबर अपने कुछ गानों पर सिर्फ सुर में सुर मिला रहे थे.एक आयोजक ने कहा कि अपने पर्पज वर्ल्ड टूर के एशियाई चरण के भाग के तौर पर भारत आये बीबर के बारे में माना जा रहा है कि वह देश से रवाना हो चुके हैं.पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि 23 वर्षीय गायक नयी दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जायेंगे. अनुराग बासु बीबर के बड़े प्रशंसक है नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में कल शाम हजारों प्रशंसकों के साथ निर्देशक अनुराग बासु भी अपनी बेटी के साथ मौजूद थे जो बीबर के बड़े प्रशंसक है.उन्होंने कहा कि कोल्ड वाटर गायक तैयार नहीं था. बासु ने बताया, ‘मुझे खुशी होती अगर वह सारे गाने लाइव गाते. उन्होंने सिर्फ चार गाने लाइव गाये. उनके स्तर के कलाकार को लाइव गाना चाहिये. वह तैयार नहीं थे.’ समारोह में मौजूद एक अन्य प्रशंसक ने कहा, ‘मैं कोल्डप्ले के कंसर्ट में भी शामिल हुआ था और मुझे लगता है कि वह इससे बेहतर था.जस्टिन की पर्फारमेंस में उर्जा की कमी थी और उस...

Thoda massala

Image
6000 रिश्ते ठुकरा चुके प्रभास का दिल इस बॉलीवुड अभिनेत्री पर है अटका Pol Khol India  10 May. 2017 20:53 बाहुबली की सफलता के बाद ग्लोबल स्टार बन चुके प्रभास के बारे में हर कोई जानना चाहता है। जैसे कि प्रभास की पर्सनल लाइफ कैसी है और वह शादी कब करेंगे। इस बारे में प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया। आपको बता दें कि 6000 शादी के प्रस्ताव ठुकरा चुके प्रभास का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर अटका है। जी हां, ये सच है कि प्रभास का सीक्रेट क्रश दीपिका पादुकोण हैं. प्रभास ने बताया कि उन्हें दीपिका पादुकोण बेहद पसंद हैं और वह एक फिल्म तो जरूर उनके साथ करना चाहते हैं। बाहुबली फिल्म की वजह से 37 साल के प्रभास ने अभी तक शादी नहीं की है। वह अब तक 6000 शादी के रिश्ते ठुकरा चुके हैं. प्रभास और बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की ये साथ में तीसरी फिल्म थी। 2005 में दोनों ने साथ ‘छत्रपति‍’ बनाई थी. हालांकि इसमें इनको बाहुबली जैसी शानदार सक्सेस नहीं मिली। यह भी पढ़ें: माजरा क्या है! कैटरीना-दीपिका कर रही हैं एक-दूसरे की तारीफ ‘बाहुबली’ सीरीज म...