Salman Khan

सलमान खान जब मूड में रहते हैं तो उनका मूड हर जगह दिख ही जाता है।
ऐसा ही कुछ हुआ है ट्विटर पर जहां सलमान खान ने एक साथ आने वाली तीन
ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रमोट कर दिया है।
बता दे की इन फिल्मों का नाम है ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, ट्यूबलाइट और टाईगर
ज़िंदा है। सलमान ने लिखा कि मैं इतना बड़ा ट्यूबलाइट हूं कि मुझे पता
ही नहीं था कि टाईगर की शेरनी (कैटरीना), हिंदुस्तान की ठग भी है।
अब बस फैन्स इस ट्वीट को पढ़कर ही खुश हो गए हैं। दरअसल, खबर है कि
सलमान खान की काफी कोशिशों के बाद, कैटरीना कैफ को ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
में फाइनल कर लिया गया है और अब ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में फातिमा सना
शेख के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं।
जहां, ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज़ हो रही है, वहीं ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
अगले साल दीवाली और टाईगर जि़ंदा है इसी साल क्रिसमस पर। टाईगर ज़िंदा
है और ट्यूबलाइट के साथ सलमान खान इस बार एक अलग तरह का रिकॉर्ड
बनाएंगे।
इस साल बॉक्स ऑफिस पर पहले नंबर पर भी सलमान और दूसरे नंबर पर भी
सलमान। क्योंकि ट्यूबलाइट और टाईगर ज़िंदा है इस साल की टॉप 2 फिल्में
होंगी।
सलमान के अलावा शाहरूख खान 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
और करण – अर्जुन, 2004 में वीर ज़ारा और मैं हूं ना के साथ ये कारनामा
कर चुके हैं वहीं 2006 में ऋतिक रोशन धूम 2 और क्रिश के साथ ऐसा कर
चुके हैं।
<!–
–>

कई बार टॉप 2 बने हैं सलमान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 1999 में हम साथ साथ हैं और बीवी नं. 1,
2011 में रेडी और बॉडीगार्ड, 2012 में एक था टाईगर और दबंग, 2015 में
बजरंगी भाईजन और प्रेम रतन धन पायो पहले और दूसरे स्थान पर रह चुकी
हैं।
<!–
–>

सबसे बड़ा रिकॉर्ड

2019 में सलमान खान राजेश खन्ना का वो रिकॉर्ड तोड़ेंगे जो आज तक
बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है और ये रिकॉर्ड है लगातार सुपरहिट
फिल्मों का। अभी तक सलमान के खाते में 10 बैक 2 बैक सुपरहिट फिल्मेें
हैं और 2017 में ये आंकड़ा 12 पहुंच जाएगा। 2019 में सलमान खान राजेश
खन्ना की 15 बैक 2 बैक हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
<!–
–>

लगातार 29 एवरेज – फ्लॉप फिल्में

ऐसा नहीं है कि सलमान खान ने अपने करियर में फ्लॉप फिल्में ना दी
हो। 2000 के दशक में उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की बाढ़ लगाई है। लेकिन
इन सबके बीच कुछ उपलब्धियों को नहीं ठुकराया जा सकता। इनमें
मैरीगोल्ड, सलाम – ए – इश्क, मैं और मिसेज़ खन्ना, जानेमन जैसी
फिल्में शामिल हैं।
<!–
–>

500 करोड़ की तैयारी

दबंग के बाद से सलमान खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इसके बाद
तो सलमान बस आगे बढ़ते गए। 100 करोड़, 200 करोड़ 400 करोड़ और अब 500
करोड़ की तैयारी में हैं। टाईगर ज़िंदा है और ट्यूबलाइट जैसी फिल्में
उनका रिकॉर्ड बदलेंगी।
<!–
–>

72 फिल्में बस!

सलमान खान हमेशा से सुपरस्टार रहे हैं। वो एक एवरेज स्टार हैं, ये
हम भी जानते हैं और वो भी मानते हैं लेकिन इसके बावजूद वो बॉक्स ऑफिस
किंग हैं। इसका कारण हैं वो 10 ऑल टाइम रिकॉर्ड जो केवल सलमान खान के
पास हैं। इससे भी ज़्यादा दिलचस्प बात ये कि ये रिकॉर्ड सलमान खान के
पास केवल 72 फिल्मों में हैं।
<!–
–>

सबसे ज़्यादा 100 करोड़ क्लब

सलमान खान ने सबसे ज़्यादा 100 करोड़ी फिल्में दी हैं। हालांकि
अक्षय कुमार की स्पीड को देखकर लगता है कि सलमान खान का ये रिकॉर्ड
जल्द ही अक्षय कुमार तोड़ देंगे।
<!–
–>

सबसे ज़्यादा 200 करोड़

एक तरफ जहां आमिर खान क्लब की शुरूआत करते हैं, वहीं सलमान खान इन
क्लब्स में फिल्मों की संख्या बढ़ाते जाते हैं।
<!–
–>

सबसे ज़्यादा 150 करोड़ी फिल्में

100 – 150 करोड़ की फिल्में अब सलमान खान के लिए मज़ाक जैसी हो गई
हैं। वो कुछ नहीं भी करेंगे तो भी फिल्में इतना कमा ही लेंगी।
<!–
–>

13 ब्लॉकबस्टर फिल्में

सलमान के पास 13 ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं जिनमें से सुलतान, बजरंगी
भाईजान, दबंग, हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
हैं।
<!–
–>

दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई

72 फिल्मों में काम करने के बाद सलमान खान करीब 2900 करोड़ के
स्टार हैं। हालांकि अभी भी वो अक्षय कुमार के 3000 करोड़ क्लब से काफी
पीछे हैं।
<!–
–>

हर फिल्म का एवरेज

सलमान खान की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती है और
यही काऱण है कि उनका एवरेज बेहतरीन है।
<!–
–>

दूसरी बड़ी ओपनिंग

सलमान खान के पास बॉलीवुड की अब तक दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग का
रिकॉर्ड है जो उनके और सूरज बड़जात्या के साथ आने की खुशी में लोगों
का दिया गिफ्ट था।
<!–
–>

सबसे बड़ा वीकेंड

अब तक सलमान बॉलीवुड को 105 करोड़ का सबसे बड़ा वीकेंड दे चुके हैं
सुलतान के साथ। देखना है कि ट्यूबलाइट इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या
नहीं।
<!–
–>

दूसरा सबसे बड़ा हफ्ता

वहीं सलमान खान दूसरा सबसे बड़ा हफ्ता भी बॉलीवुड को दे चुके हैं
लगभग 208 करोड़ का।

Comments