Thoda massala

6000 रिश्ते ठुकरा चुके प्रभास का दिल इस बॉलीवुड अभिनेत्री पर है अटका



बाहुबली की सफलता के बाद ग्लोबल स्टार बन चुके प्रभास के बारे में हर कोई जानना चाहता है। जैसे कि प्रभास की पर्सनल लाइफ कैसी है और वह शादी कब करेंगे। इस बारे में प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया। आपको बता दें कि 6000 शादी के प्रस्ताव ठुकरा चुके प्रभास का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर अटका है।


जी हां, ये सच है कि प्रभास का सीक्रेट क्रश दीपिका पादुकोण हैं. प्रभास ने बताया कि उन्हें दीपिका पादुकोण बेहद पसंद हैं और वह एक फिल्म तो जरूर उनके साथ करना चाहते हैं।
बाहुबली फिल्म की वजह से 37 साल के प्रभास ने अभी तक शादी नहीं की है। वह अब तक 6000 शादी के रिश्ते ठुकरा चुके हैं. प्रभास और बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की ये साथ में तीसरी फिल्म थी। 2005 में दोनों ने साथ ‘छत्रपति‍’ बनाई थी. हालांकि इसमें इनको बाहुबली जैसी शानदार सक्सेस नहीं मिली।
‘बाहुबली’ सीरीज में लगभग पांच सालों तक बिजी रहने के बाद एक्टर प्रभास अब लम्बे हॉलिडे पर अपने दोस्तों के साथ यूएस में हैं। प्रभास से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘हालांकि प्रभास ने पिछले पांच सालों में छोटे-छोटे ब्रेक्स लिए हैं, लेकिन वो लंबी छुट्टी पर जाकर एन्जॉय नहीं कर पाए थे। भारत आकर वो अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। ‘

Comments