Popat
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर अब हम आपको जो खबर बातें जा रहे है उसे जानने के बाद आप थोड़े से दुखी ज़रूर हो जाएंगे क्योकि बॉलीवुड का अपमान हुआ है।
45 हज़ार से ज्यादा ऑडियंस मुंबई के डी. वाई स्टेडियम में घंटो से सिर्फ इसलिए धुप खा रही थी ताकि वे अपने मनपसंदीदा पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को सुन सके। आपको तो पता ही है बुधवार की शाम मुंबई की शाम इसलिए हसीन थी क्योकि पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने 20 हिट गानों के साथ 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी। आम तो आम बॉलीवुड के ख़ास भी जस्टिन का परफोर्म देखने पहुचे हुए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि जस्टिन ने अपने चाहिते बॉलीवुड के कलाकारों का अपमान कर दिया। आजतक न्यूज़ पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक़ बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने तय किया था कि वे शो खत्म होने के बाद जस्टिन बीबर के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन करेंगे। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को लेकर भी खबर थी कि वह उनके लिए पार्टी रखेंगी। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और किंग शाहरुख़ खान में तो जस्टिन बीबर की मेहमाननवाजी को लेकर होड़ की चर्चा थी। पर सबकुछ धरा का धरा रह गया क्योकि जस्टिन शो खत्म होते ही किसी से बिना मिले अपने वतन लौट गए। जबकि जस्टिन के प्लान में ये सारी चीजे शमिल थीं। सभी के अरमा आंसुओ में बहाते हुए जस्टिन ने बॉलीवुड को हलके में लिया और अपने घर की तरफ बढ़ गए।
इतना ही नहीं प्लान ये था कि शो के बाद जस्टिन कुछ दिन भारत में रहेंगे। इस दौरान वह दिल्ली, आगरा और जयपुर जाने वाले थे। लेकिन अब खबर आई है कि जस्टिन ने ये पूरा प्लान बदल दिया और कॉन्सर्ट के बाद रात में ही इंडिया से निकल गए हैं। बॉलीवुड देखता रह गया और पॉप सिंगर जस्टिन बीबर चुपके से शो के बाद अपने प्रायवेट जेट में बैठकर वापस लौट गए।
Comments
Post a Comment