Pura jaam

बॉलीवुड में हर साल बहुत सी फिल्में रिलीज होती हैं उनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन ऐसी बहुत सी फिल्में भी है जो एलान के बाद भी बड़े परदे पर तक नहीं पहुँच पाती और कहीं बंद डब्बे में पड़ी रह जाती हैं। इस तरह की फिल्मों से बड़े सुपरस्टार भी अछूते नहीं हैं, उनके सामने भी कई बड़ी फिल्मों का एलान होता है, उन्हें इन फिल्मों के लिए साइन भी किया जाता है, लेकिन बाद में निर्माता निर्देशक उस फिल्म के बारे में बात करना ही भूल जाते हैं।
आइये आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनके सीक्वल्स कभी रिलीज़ नहीं हुए !
मुन्ना भाई चले अमेरिका - सुपर हिट मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई के बाद, राजकुमार हीरानी ने बड़े ही गर्व से 2010 में इसी फिल्म का तीसरा भाग बनाने की घोषणा की थी। जिसका नाम टी किया गया था ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’। इस फिल्म के लिए के पोस्टर भी बहार आया था, जिसमें संजय दत्त और अरशद फनी से कपड़ों में दिख रहे हैं। लेकिन संजय दत्त के जेल जाने के बाद ये फिल्म बनाने की प्लानिंग बंद हो गई।
नो एन्ट्री में एंट्री – फिल्म ‘नो एंट्री’ साल 2005 की बड़ी हिट थी। इसी फिल्म की तर्ज पर डायरेक्टर अनीज बाज़मी ने ‘नो एंट्री में एंट्री’ फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान सहित फिल्म की पूरी कास्ट थी। लेकिन आज तक ये फिल्म नहीं बनी।
पार्टनर 2- सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट फिल्म पार्टनर के भी सीक्वल की भी चर्चा हुई थी। डायरेक्टर डेविड धवन ने इस कॉमेडी फिल्म का अगला भाग लाने की भी घोषणा कर दी थी। लेकिन किन्ही कारणों से ये फिल्म आज तक नहीं बन पाई। इसकी वजह गोविंदा और डेविड धवन के बीच आई दरार को समझा जाता रहा।
आसमान - बॉलीवुड की सबसे बड़ी बजट फिल्मों में से एक, ब्लू 2009 की मेगा फ्लॉप फिल्म थी। ये फिल्म अक्षय कुमार, ज़ायेद खान, संजय दत्त, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ जैसे सितारों से भरी हुई थी, फिर भी कुछ कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म के रिलीज़ के दौरान इसके दुसरे भाग की घोषणा भी हो गई थी, जिसका नाम ‘आसमान’ रखा गया था। इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम, नेहा ओबेराय, और सोनल चौहान जैसे स्टार्स को साइन करने की बात भी आई थी, लेकिन ब्लू के सुपर फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म पर आगे कभी काम नहीं हुआ।


हेरा फेरी 3 – फिल्म हेरा फेरी सीरीज़ के तीसरे भाग की घोषणा भी हो गई थी, हेरा फेरी इंडियन सिनेमा की अब तक सभी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का दूसरा भाग भी सुपरहिट था इसलिए इसके तीसरे भाग को लाने की प्लानिंग की गई थी। हेरा फेरी 3 के लिए जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन जैसे नए कलाकारों के नाम का एलान भी हो चुका था, लेकिन इस फिल्म पर अब तक काम नहीं हुआ है।

Comments